EPFO सदस्यों के लिए काम की खबर है. भारत में नौकरीपेशा लगभग सभी लोगों के पास PF अकाउंट है. किसी भी कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा उसके PF अकाउंट में जमा होता है. इतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता की तरफ से भी किया जाता है. PF अकाउंट एक सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है. इसमें जमा रकम पर आपको सरकार की तरफ से ब्याज भी दिया जाता है. इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर आप इस अकाउंट से कभी भी पैसे निकाल भी सकते हैं.
कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि उनके पीएफ खाते में कितना पैसा जमा हुआ है. इसका पता लगाने के लिए वे ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ बैलेंस चेक करते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है कि साइट डाउन हो जाती है. जिसके कारण वे बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं. तो आपको बता दें कि इसके अलावा आपके पास अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के और भी कई तरीके हैं. आप अपने फोन से मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ खाते और आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करना होगा. यह कॉल अपने आप कट जाएगी. इसके कुछ देर बाद ही पीएफ अकाउंट की जानकारी मैसेज के जरिए आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगी.
इसके अलावा आप मैसेज भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज में आपको 'EPFOHO UAN <अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर>' टाइप करना होगा.
अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आपको 'EPFOHO UAN HIN' टाइप करना होगा. गुजराती के लिए 'EPFOHO UAN GUJ' टाइप करें. मैसेज भेजने के बाद आपको अपने PF अकाउंट की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.