menu-icon
India Daily

IRCTC Ramayana Yatra: 25 जुलाई से शुरू हो रही 17 दिवसीय भव्य ट्रेन यात्रा, देखें किराया और बुकिंग डिटेल

इस यात्रा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को भारत और नेपाल के प्रमुख रामायण स्थलों के माध्यम से आध्यात्मिक यात्रा प्रदान करना है, जिसमें धार्मिक महत्व को सांस्कृतिक विरासत के साथ मिश्रित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Ramayana Yatra Train
Courtesy: Pinterest

Ramayana Yatra: अगर आप श्रीराम के जीवन से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC ने 25 जुलाई 2025 से 17 दिनों की ‘श्री रामायण यात्रा’ डीलक्स ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. यह ट्रेन भारत और नेपाल के 30+ धार्मिक स्थलों को कवर करेगी, जिनका संबंध भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी से है.

यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और पहला पड़ाव होगा अयोध्या, जहां यात्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी (सरयू घाट) के दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा बिहार, नेपाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाएगी.

अन्य प्रमुख पड़ाव

अन्य प्रमुख पड़ावों में शामिल हैं, नंदीग्राम: भरत मंदिर, सीतामढी और जनकपुर (नेपाल) की यात्रा: सीता जी का जन्म स्थान और राम जानकी मंदिर, बक्सर: रामरेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर, वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, और गंगा आरती, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकोट: रात्रि विश्राम के साथ सड़क यात्रा, नासिक: त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, हम्पी: अंजनेय हिल (हनुमान का जन्म स्थान), विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर और रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी

डीलक्स ट्रेन की खासियत 

IRCTC भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के ज़रिए यात्रा संचालित करेगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. IRCTC ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो रेस्तरां, एक आधुनिक रसोई, कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फ़ंक्शन, फ़ुट मसाजर सहित कई अद्भुत सुविधाएँ हैं.'

पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं: प्रथम एसी, द्वितीय एसी और तृतीय एसी, तथा प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं भी हैं.

टिकट की कीमतें यहां देखें

पैकेज की कीमत में ट्रेन यात्रा, 3-सितारा होटल आवास, पूर्णतः शाकाहारी भोजन, सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और टूर मैनेजर शामिल हैं.

  1. 3 एसी: 1,17,975 रुपये प्रति व्यक्ति
  2. 2 एसी: 1,40,120 रुपये प्रति व्यक्ति
  3. 1 एसी केबिन: 1,66,380 रुपये प्रति व्यक्ति
  4. 1 एसी कूप: 1,79,515 रुपये प्रति व्यक्ति

क्यों है ये यात्रा खास?

राम मंदिर उद्घाटन के बाद से आध्यात्मिक पर्यटन में जबरदस्त उछाल आया है. IRCTC की यह पांचवीं रामायण यात्रा है, जो श्रद्धालुओं को आस्था और संस्कृति से जोड़ने का एक अनोखा मौका देती है.

कैसे करें बुकिंग?

बुकिंग के लिए आप www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर ‘Shri Ramayana Yatra’ सेक्शन में जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं.