IRCTC Dakshin Yatra: अगर आप भी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों की एक साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. IRCTC 28 जुलाई 2025 से अपनी मोस्ट अवेटेड 'भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' के जरिए दक्षिण भारत यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है. इस विशेष ट्रेन के जरिए यात्री तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे वो भी बेहद आरामदायक और किफायती पैकेज में.
यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होगी, जिसमें यात्रा की शुरुआत पठानकोट कैंट स्टेशन से होगी. ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों जैसे जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा कैंट और ग्वालियर से भी यात्रियों को बोर्ड करने की सुविधा देगी.
पैकेज और क्लास डिटेल्स
- इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) – 30,135 रुपये प्रति व्यक्ति , 640 सीटें
- स्टैंडर्ड क्लास (3AC) – 43,370 रुपये प्रति व्यक्ति, 70 सीटें
- कम्फर्ट क्लास (2AC) – 57,470 रुपये प्रति व्यक्ति, 50 सीटें
पैकेज में क्या-क्या शामिल है?
- कन्फर्म ट्रेन टिकट
- रोजाना नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना
- होटल या धर्मशाला में डबल/ट्रिपल शेयरिंग में रुकने की व्यवस्था
- स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण (इकोनॉमी और स्टैंडर्ड के लिए नॉन-एसी बस, कम्फर्ट के लिए एसी बस)
- ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट, हाउसकीपिंग स्टाफ, मेडिकल सहायता और सुरक्षा
यात्रा तिथियां
- प्रस्थान: 28 जुलाई 2025
- वापसी: 09 अगस्त 2025
- यह यात्रा न सिर्फ धार्मिक रूप से लाभकारी है, बल्कि यात्रियों को दक्षिण भारत की संस्कृति और भव्यता से भी रूबरू कराएगी और वो भी एक ही यात्रा में.
टिकट बुकिंग की जानकारी
- सीटें सीमित हैं और डिमांड बहुत ज्यादा है, इसलिए देर न करें. बुकिंग के लिए:
- वेबसाइट: www.irctctourism.com
- कॉल करें: 9717648888, 9717641764, 7827970027, 8595924209, 8287930712, 8287930686
- या IRCTC टूरिस्ट सुविधा केंद्र (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म 16, अजमेरी गेट साइड) व अधिकृत एजेंट्स से संपर्क करें.