menu-icon
India Daily

SBI Credit Card Rule Change: एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर हो जाएं तैयार, 10 दिन बाद बदल जाएगा ये नियम, अभी जान लें

SBI के ये नए नियम आपकी EMI प्लानिंग और क्रेडिट खर्च को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए 15 जुलाई से पहले अपनी खर्च की रणनीति बना लें और इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए भुगतान करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SBI Credit Card Rule Change
Courtesy: Pinterest

SBI Credit Card Rule Change: अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो अगले 10 दिन में आपके लिए कुछ जरूरी नियम बदलने जा रहे हैं. 15 जुलाई 2025 से SBI कार्ड्स ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नई गाइडलाइंस लागू करने का ऐलान कर दिया है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड के बिल में दिए जाने वाले मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) को लेकर है. इसके अलावा एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर से जुड़ी सहूलियतों पर भी असर पड़ेगा.

आज के समय में क्रेडिट कार्ड एक आम जरूरत बन गया है, लेकिन इसके नियमों में होने वाला थोड़ा सा बदलाव भी आपकी जेब पर असर डाल सकता है. ऐसे में अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 15 जुलाई से पहले इन नए नियमों को समझ लेना बहुत जरूरी है.

क्या है पहला बड़ा बदलाव? 

SBI कार्ड्स ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 15 जुलाई से मिनिमम अमाउंट ड्यू में अब सिर्फ कुल बकाया का 2% ही नहीं, बल्कि इसके साथ ही GST का पूरा अमाउंट, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्जेस, और अगर कोई ओवरलिमिट अमाउंट है, तो उसे भी इसमें जोड़ा जाएगा. यानी अब आपको हर महीने पहले से ज्यादा अमाउंट MAD के रूप में भरना होगा.

मिनिमम अमाउंट ड्यू होता क्या है?

हर महीने क्रेडिट कार्ड पर जो बिल बनता है, उसमें एक छोटा हिस्सा होता है जिसे मिनिमम अमाउंट ड्यू कहते हैं. इसका भुगतान समय पर करने से आप लेट फीस से बच सकते हैं. हालांकि, अगर आप सिर्फ MAD भरते हैं, तो बाकी बकाया राशि पर ब्याज लगातार लगता रहता है. इसलिए हमेशा सलाह यही दी जाती है कि पूरा बिल समय पर चुकाएं, ना कि सिर्फ मिनिमम अमाउंट.

SBI के ये नए नियम आपकी EMI प्लानिंग और क्रेडिट खर्च को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए 15 जुलाई से पहले अपनी खर्च की रणनीति बना लें और इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए भुगतान करें.