menu-icon
India Daily

PM मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किंग चार्ल्स को दिया 'सोनोमा डव ट्री', जलवायु संदेश के साथ मजबूत किए रिश्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की और उन्हें 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 'सोनोमा डव ट्री' का पौधा भेंट किया. यह भेंट न केवल पर्यावरणीय संदेश लेकर आई, बल्कि भारत-ब्रिटेन के सांस्कृतिक और कूटनीतिक रिश्तों को भी एक नई ऊंचाई पर ले गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
PM Narendra Modi meets King Charles
Courtesy: web

ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक खास पौधा डेविडिया इनवोलुक्राटा 'सोनोमा', जिसे हैंकी ट्री या डव ट्री के नाम से भी जाना जाता है उपहार में दिया. यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि उसमें भारत-ब्रिटेन रिश्तों की गहराई और साझा मूल्यों की झलक भी साफ नजर आई.

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया पौधा केवल एक प्रतीक नहीं था, बल्कि उनके ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का प्रतिनिधित्व करता है. यह अभियान मातृत्व के सम्मान में पेड़ लगाने को प्रेरित करता है और पर्यावरण संरक्षण को एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी के तौर पर प्रस्तुत करता है. ब्रिटिश शाही परिवार ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह पौधा इस साल शरद ऋतु में रोपा जाएगा.

दोनों देशों के बीच मजबूत होती साझेदारी

MEA प्रवक्ता रंधीर जैसवाल के अनुसार, पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच आयुर्वेद, योग और ‘मिशन लाइफ’ जैसे विषयों पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई. इसके अलावा दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों की प्रगति पर संतोष जताया और भविष्य में और अधिक साझेदारी के संकेत दिए. यह मुलाकात बताती है कि भारत और ब्रिटेन केवल रणनीतिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और जीवनशैली के क्षेत्र में भी गहराई से जुड़े हुए हैं.

व्यापार और खेल से जुड़े अहम पड़ाव

किंग से मुलाकात के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए. चेकर्स में हुई इस बैठक के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी भी देखी गई, जिसमें दोनों देशों के आर्थिक संबंधों की झलक पेश की गई. पीएम मोदी ने इसे भारत-ब्रिटेन साझेदारी को नई ऊंचाई देने वाला कदम बताया.

क्रिकेट और फुटबॉल से जुड़ी दिलचस्प बातचीत

इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बकिंघमशायर स्ट्रीट क्रिकेट हब के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. उन्होंने क्रिकेट को दोनों देशों के बीच 'संयुक्त जुनून' बताया और T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के हस्ताक्षर वाला बैट खिलाड़ियों को भेंट किया. इसके अलावा उन्होंने एक प्रीमियर लीग ट्रॉफी को भी देखा और कहा कि भारत के युवा फुटबॉल को खूब पसंद करते हैं, और कई ब्रिटिश क्लब भारत में काफी लोकप्रिय हैं.