PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN).की 20वीं किस्त अब जल्द ही उनके खातों में आने वाली है. लेकिन अगर आपने कुछ जरूरी नियमों का पालन नहीं किया है तो आपकी किस्त अटक सकती है.
सरकार इस योजना के जरिए छोटे और सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद देती है.यह रकम 3 किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. पर कई किसान अभी भी जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें इस लाभ से वंचित होना पड़ता है. आइए जानते हैं कैसे आप भी इस बार की किस्त पाने से न चूकें.
1. ई-केवाईसी न कराना
सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि PM-KISAN की किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है. अगर आपने अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो किस्त अटक सकती है. ई-केवाईसी के लिए आप योजना की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के जरिए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
2.भूलेख सत्यापन अधूरा होना
जिन किसानों का ज़मीन से जुड़े कागजातों का वेरिफिकेशन अब तक नहीं हुआ है, उन्हें भी किस्त नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा.
3.गलत जानकारी या आधार लिंक न होना
अगर आपने आवेदन में बैंक खाता नंबर या आधार नंबर गलत भरा है या आधार कार्ड आपके खाते से लिंक नहीं है, तो किस्त ट्रांसफर नहीं होगी. ऐसे मामलों में तुरंत सुधार जरूरी है.
अगर आपको किस्त न मिलने या किसी भी तरह की समस्या हो, तो आप इन माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं;