menu-icon
India Daily

OMG! बिना डरे सोनू सूद ने हाथ में पकड़ा सांप, Video देख फैंस रह गए दंग

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपने जबरदस्त काम की वजह से चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके नए वीडियो में सोनू सूद अपने हाथों से एक सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं! 

auth-image
Princy Sharma

Sonu Sood News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपने जबरदस्त काम की वजह से चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके नए वीडियो में सोनू सूद अपने हाथों से एक सांप को पकड़ते नजर आ रहे हैं! 

इस वीडियो में सोनू बताते हैं कि एक सांप उनकी सोसायटी में घुस आया था.उन्होंने बिना डरे सांप को पकड़ा और एक बैग में डाल दिया ताकि उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ा जा सके.सबसे दिलचस्प बात ये है कि सोनू सूद ने खुलासा किया कि उन्होंने सांप पकड़ने की बाकायदा ट्रेनिंग ली हुई है.

उन्होंने वीडियो में साफ-साफ चेतावनी दी है कि कोई भी शख्स ऐसा करने की कोशिश खुद न करे, बल्कि किसी एक्सपर्ट की मदद ले.साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था.सोनू सूद ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'हर हर महादेव!' – क्योंकि सावन का महीना चल रहा है और सांप को शिव जी का साथी माना जाता है.