menu-icon
India Daily

‘मोदी मेरे जीवित भगवान हैं’: ब्रिटेन दौरे पर PM से मिलकर भावुक हुई महिला, वायरल हुआ वीडियो

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह मेरे जीवित भगवान हैं. मैं उनके दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रही हूं. मैं भारत के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने उन्हें फिर से चुना."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Modi is my living God Woman gets emotional after meeting PM Modi during his UK visit, video goes vir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान एक महिला उनसे मिलकर भावुक हो गईं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह मेरे जीवित भगवान हैं. मैं उनके दर्शन पाकर धन्य महसूस कर रही हूं. मैं भारत के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने उन्हें फिर से चुना." यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो PM मोदी की वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है.

ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं, जहां रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित है. इस दौरे के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दिया गया. ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के साथ बैठक में PM मोदी ने कहा, "हम एक नई इतिहास की नींव रख रहे हैं. इस साल यह हमारी तीसरी मुलाकात है, जो बहुत महत्वपूर्ण है. भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार हैं. आज का दिन हमारे संबंधों में ऐतिहासिक है. यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए मजबूत रास्ता बनाएगा."

विजन 2035: व्यापक रणनीतिक साझेदारी

PM मोदी ने विजन 2035 की शुरुआत की घोषणा की, जो रक्षा, शिक्षा, सेमीकंडक्टर, सतत विकास और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी. उन्होंने कहा, "विजन 2035 हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करेगा." इसके अलावा, उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा के लिए ब्रिटिश PM का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "मैं PM कीर स्टार्मर का पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए आभारी हूं. हम इस बात पर सहमत हैं कि चरमपंथी विचारधाराओं को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए."

आर्थिक लाभ और अवसर

PM मोदी ने बताया कि FTA से भारतीय वस्त्र, जूते, रत्न-आभूषण और इंजीनियरिंग सामान को ब्रिटेन में बाजार मिलेगा. कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, "यह हमारे लोगों, विशेष रूप से किसानों, महिलाओं, युवाओं, मछुआरों और MSME को लाभ पहुंचाएगा. यह 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को बढ़ावा देगा, 'कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस' को कम करेगा और 'कॉन्फिडेंस ऑफ डूइंग बिजनेस' को मजबूत करेगा."