दिल्ली विधानसभा सीटों के लिए चुनाव फरवरी 2025 में हो सकते हैं. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली में 10 साल से ज्यादा समय से सरकार है. साल 2013 में दिल्ली में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाली आप को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थी. कांग्रेस के समर्थन से पहली बार आप की सरकार देश की राजधाननी में बनी. हालांकि 49 दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिली थी. फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 61 सीटें मिली. इस बार चुनाव में बीजेपी-आप-कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.