EPFO Transfer Rules: कभी-कभी कर्मचारी अपनी नौकरी बदलने के बाद अपने PF (Provident Fund) को ट्रांसफर करने में उलझ जाते हैं. लेकिन अब, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस प्रोसेस को ऑनलाइन और बहुत ही आसान बना दिया है. अब कर्मचारी बिना किसी परेशानी के अपने PF बैलेंस को नए कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं और इससे न सिर्फ उनकी सेविंग्स बढ़ती हैं, बल्कि उनका वित्तीय भविष्य भी सुरक्षित रहता है.
कैसे करें ऑनलाइन PF ट्रांसफर: अब आपको पुराने कंपनी से नए कंपनी में PF ट्रांसफर करने के लिए लंबे प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ेगा. बस आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
UAN एक्टिव करें – सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव हो और वह आपके आधार कार्ड, बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक हो.
EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें – EPFO के सदस्य पोर्टल (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाकर अपने UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें.
'एक सदस्य एक PF अकाउंट' सेवा चुनें – इसके बाद आपको ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए आप अपना PF ट्रांसफर कर सकते हैं.
डिटेल्स वेरिफाई करें – आपको अपनी पर्सनल जानकारी और रोजगार से संबंधित डिटेल्स वेरिफाई करनी होती हैं.
OTP के जरिए प्रमाणित करें – इसके बाद आपको रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, जिसकी मदद से आपको प्रक्रिया को प्रमाणित करना होगा. अब आपको ट्रांसफर रिक्वेस्ट सबमिट करना होता है, और आपका PF अकाउंट नए कंपनी में ट्रांसफर हो जाएगा.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि अपने पुराने नियोक्ता द्वारा सिस्टम में 'एग्जिट' की डेट अपडेट करनी होगी. यह EPFO पोर्टल के 'मैनेज > मार्क एग्जिट' ऑप्शन के जरिए किया जा सकता है. केवल एक ही ट्रांसफर रिक्वेस्ट किया जा सकता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि सारी जानकारी सही हो.
इस तरह, अब EPFO के नए ऑनलाइन सिस्टम से आपके PF ट्रांसफर का समय कम हो गया है और यह पूरे प्रोसेस को कहीं ज्यादा आसान बना दिया गया है.