Haryana Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. आसमान में छाए काले बादलों और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी. राज्य के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
गुरुवार को हिसार, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, पानीपत, भिवानी, झज्जर, जींद, महेंद्रगढ़, पलवल और फरीदाबाद जिलों में बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया. कई इलाकों में ओले भी गिरे. इससे सड़कों पर जलभराव और यातायात में बाधा की स्थिति बनी रही.
मौसम विभाग ने आज 2 मई के लिए गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया, 'इन क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की संभावना है.'
सिरसा के रानियां इलाके में आधे फीट तक पानी भर गया, जिससे आवाजाही में काफी परेशानी आई. झज्जर में तेज आंधी से कई पेड़ गिर गए, जिन्हें हटाने में प्रशासन को मुश्किल हुई. वहीं पानीपत, करनाल और कैथल में रात को ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है.
#WATCH | Haryana: Heavy rainfall in Jhajjar earlier today causes massive waterlogging in parts of the city. Visuals from Bhagat Singh Chowk. pic.twitter.com/aq1neZiMMI
— ANI (@ANI) May 2, 2025
IMD के अनुसार, 3 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, फतेहाबाद और सिरसा में 25-50% बारिश की संभावना है. वहीं कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, हिसार, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में 25% बारिश होने की संभावना है. 4 मई को भी बारिश का यह दौर जारी रह सकता है.
गुरुवार को राज्य में अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री बढ़ा, सिरसा सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.