Aneet Padda Spotted At Airport: जैसे ही फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है. एक्ट्रेस अनीत पड्डा को रविवार के दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. खबरों के मुताबिक, वह फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर रवाना हो रही थीं.
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अनीत ने डेब्यू एक्टर आहान पांडे के साथ काम किया है और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. एयरपोर्ट पर अनीत का लुक बेहद सिंपल और कूल था नीली शर्ट, ब्लैक कैप और मैचिंग फेस मास्क में वह मीडिया कैमरों से बचती नजर आईं.
जब अनीत पड्डा को पैपराजी ने मास्क हटाने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने कुछ देर के लिए मास्क हटाया. फिर तुंरत वापर मास्क से चेहरा छिपा लिया और स्माइल करते हुए कहा, 'मुझे शरम आ रही है.' फोटोग्राफर्स के बार-बार कहने पर भी उन्होंने बड़ी ही नर्मी से मना कर दिया. अब सोशल मीडिया पर उनका ये 'शरम वाला मास्क मोमेंट' तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे अनीत की डाउन-टू-अर्थ पर्सनैलिटी का सबूत मान रहे हैं.