Haryana News: हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है. बुधवार देर रात रोहतक बस स्टैंड के पास एक होटल में छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. छापे के दौरान होटल के कमरे में तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए. साथ ही होटल के कुछ कर्मचारी भी पकड़े गए हैं, जो इस गैरकानूनी काम में शामिल बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई युवतियां पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली हैं. उन्हें अच्छे रोजगार और कमाई के झूठे सपने दिखाकर इस धंधे में फंसाया गया था. इन लड़कियों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, जिस वजह से उन्हें आसानी से बहला-फुसलाया गया. पुलिस ने बताया कि इनके पास पहचान पत्र भी नहीं मिले हैं.
डीएसपी गुलाब सिंह, जिन्होंने खुद इस ऑपरेशन की अगुवाई की, उन्होंने बताया कि पुलिस को कई दिनों से होटल में अवैध गतिविधियों की खबरें मिल रही थीं. जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा.
छापे के वक्त होटल का मालिक पिछले दरवाजे से भागने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है. डीएसपी ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है. शहर के बाकी होटलों की भी जांच की जाएगी और जो भी व्यक्ति इस तरह के अनैतिक कार्यों में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.