लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है. सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने भारत के इस ऑपरेशन के बारे में लोकसभा में जाकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि 'यह सिंदूर की लाली शौर्य की कहानी है. इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी और हैंडलर मारे गए.
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि इस ऑपरेशन में हमारे किसी भी इंपोर्टेंट एसेट्स के नुकसान हुआ है. पूरे 22 मिनट में ऑपरेशन पूरा कर लिया. आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये हमले एस्केलेटरी नेचर के नहीं थे. जिन्ह मोहिं मारा, तिन्ह मोहिं मारे. हालांकि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया. हमने इन हमलों को विफल कर दिया.
पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी कार्रवाई पूरी तरह से सेल्फ डिफेंस में थी. पाकिस्तान की ओर से हमले 7 मई से 10 मई की रात 1 बजकर 30 मिनट तक मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल किया. उनके निशाने पर हमारे सैन्य अड्डे थे. हमारा डिफेंस सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान किसी भी टार्गेट को हिट नहीं कर पाया. हर हमले को रोका गया. भारतीय सेना ने दुश्मन के हर मंसूबे पर पानी फेर दिया.
सेनाओं ने अंधेरे के बावजूद सबूत भी जुटाए
राजनाथ सिंह ने कहा कि सेनाओं ने अंधेरे के बावजूद सबूत भी जुटाए हैं. प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से इन्हें जारी भी कर दिया है. सुरक्षाबल इसे पूरा करने में पूरी तरह कामयाब रहे. रात 1.35 बजे भारत के DGMO ने पाकिस्तान के DGMO से बात की और कार्रवाई की जानकारी दी. ये हमले एस्केलेटरी नहीं थी. 7-8 मई 2025 को पाकिस्तान ने स्थिति को एस्कलेट कर दिया. पाकिस्तान ने कई जगह हमला किया. हमारे आकाश मिसाइल सिस्टम और एयरगंस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए इसे विफल कर दिया.