Aamir Khan: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर वायरल हुआ एक वीडियो है. इस वीडियो में 25 आईपीएस अधिकारियों से भरी एक लग्जरी बस और पुलिस की गाड़ियां उनके घर से निकलती दिखाई दीं, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. फैंस के बीच चिंता और अटकलों का दौर शुरू हो गया कि आखिर इतने सारे वरिष्ठ अधिकारी आमिर के घर क्यों पहुंचे.
आमिर खान की टीम ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया कि यह कोई विवाद या जांच का मामला नहीं था. आमिर की टीम के एक सदस्य ने कहा, 'मौजूदा बैच के आईपीएस ने उनसे मिलने का अनुरोध किया था, और आमिर खान ने उन्हें अपने घर पर बुलाया.' यह खुलासा फैंस के लिए राहत की सांस लेकर आया, क्योंकि वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं.
आमिर का आईपीएस अधिकारियों के साथ यह पहला मुलाकात नहीं है. उनकी 1999 की आइकॉनिक फिल्म सरफरोश में उनके द्वारा निभाए गए आईपीएस अधिकारी अजय सिंह राठौड़ के किरदार ने उन्हें पुलिस अधिकारियों के बीच खासा लोकप्रिय बनाया. इसके बाद से कई आईपीएस प्रशिक्षु उनसे मिलने की इच्छा जताते रहे हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह-तरह की टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है सरफरोश 2 की तैयारी चल रही है,' तो किसी ने मजाक में कहा, 'शायद बिरयानी पार्टी थी.' किसी ने कमेंट करते हुए कहा, 'पुलिस सलाम करने आई होगी.' इन मजेदार प्रतिक्रियाओं ने इस घटना को और भी रोचक बना दिया.
आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के लिए चर्चा में थे, जिसमें जेनेलिया डिसूजा ने भी अभिनय किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी. आमिर अब मेलबर्न में 14-24 अगस्त 2025 को होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) के 16वें संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी फिल्म सितारे ज़मीन पर की विशेष स्क्रीनिंग और उनके सिनेमाई योगदान पर एक रेट्रोस्पेक्टिव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.