menu-icon
India Daily

Video: उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश बनी आफत! इन राज्यों में लगातार बरस रहे बादल; जानें पूरा वेदर अपडेट

इस समय बारिश का मौसम अपने चरम पर है और देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं लोग बारिश से राहत पा रहे हैं तो कहीं तेज गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

auth-image
Princy Sharma

इस समय बारिश का मौसम अपने चरम पर है और देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं लोग बारिश से राहत पा रहे हैं तो कहीं तेज गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आज दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिल सकती है.  मौसम विभाग ने चेन्नई, देहरादून और मुंबई सहित कई प्रमुख शहरों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन शहरों के लोग आज पानी-पानी हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है. यह इलाके आज के दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.