menu-icon
India Daily

Video: करण कुंद्रा और एल्विश यादव के नाम हुई लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की ट्रॉफी, जानें कौन बना रनर-अप?

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार तरीके से हुआ, जहां करण कुंद्रा और एलविश यादव ने ट्रॉफी उठाई. जबकि रनर-अप अली गोनी और रीम शेख को डायमंड स्टार्स मिले. फिनाले में एक्साइटमेंट और जोश था, और फैंस ने इस अनोखी जोड़ी के जीतने पर खुशी का इजहार किया.

auth-image
Princy Sharma

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार तरीके से हुआ, जहां करण कुंद्रा और एलविश यादव ने ट्रॉफी उठाई. जबकि रनर-अप अली गोनी और रीम शेख को डायमंड स्टार्स मिले. फिनाले में एक्साइटमेंट और जोश था, और फैंस ने इस अनोखी जोड़ी के जीतने पर खुशी का इजहार किया.

इस सीजन में हर एपिसोड में कुछ न कुछ नया था चौंका देने वाली एंट्रीज, मजेदार मोमेंट्स और इमोशनल सींस. कृष्णा अभिषेक ने लगातार हंसी के फव्वारे छोड़े, तो सुधेश लहरी ने अपनी क्लासिक हंसी-मजाक से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. अली गोनी और निया शर्मा ने शानदार वापसी की, वहीं रुबीना दिलाइक ने अपनी धाक जमाई. विक्की और अंकिता की मस्ती से भरी लड़ाइयों ने फैंस का दिल जीत लिया.