menu-icon
India Daily

'24 घंटे पड़ती हैं गालियां, मैं हो गया हूं गाली प्रूफ,' मौत के सौदागर पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब चुनावों में लोग उन्हें गाली देते हैं और उन्हें कोई असर नहीं पड़ता है. वे 24 घंटे अपना काम करते हैं. उन्होंने ममता बनर्जी से लेकर नवीन पटनायक सरकार तक को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Narendra Modi
Courtesy: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि उन्हें विपक्षी गठबंधन के लोग 24 घंटे गालियां देते हैं और अब वे गाली प्रूफ हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा बोलने वाले विपक्षी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा है कि लोग मुझे गालियां देते रहते हैं, मैं काम करता रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेता हमेशा उन्हें घेरने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ज्यादतर सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ परिवारों को ही लगता है कि 370 हटने से कश्मीर में बवाल हो जाएगा. कश्मीर में जी-20 समिट होता है. कश्मीर में अब खुशहाली है.

गालियों और मौत के सौदागर पर क्या बोले पीएम मोदी?

गाली देने के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जहां तक मोदी का सवाल है, मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं. मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां  गिनाई थीं. तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो चुके हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है.'

'इंडिया ब्लॉक के वादों का आखिरी दौर है ये चुनाव'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपने आखिरी दौर शब्द का इस्तेमाल किया, मुझे उसमें बहुत सी चीजें नजर आ रही है. एक तो यह कि हमारा नया युग शुरू होगा.  दूसरा जो लोग बड़े सपने देख कर बड़े वादे कर रहे थे, यह उनके लिए भी आखिरी दौर है. चुनाव का आखिरी दौर है ऐसा नहीं है, यह उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है.'

'वोट बैंक के लिए OBC आरक्षण छीन रही कांग्रेस'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ANI के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं. चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए. इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं. दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है. संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए.'

'कांग्रेस है आदिवासियों की असरी दुश्मन'
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे याद है मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि PSU का आप नीजिकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं. ये सच्चाई नहीं है. जो लोग अपने आप को दलितों के हितैशी कहते हैं, आदिवासियों के हितैशी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं.'

'पिछले दरवाजे से छीना जा रहा आरक्षण'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया. दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए. बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जिसको इस प्रकार से आरक्षण के  SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है.'