लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की चुनौतियां बढ़ाने वाली हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल के अशोक नगर और बारूईपुर में जनसभा करने वाले हैं. वे कोलकाता में रोड शो भी निकालने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पहले झारखंड जाएंगे फिर पश्चिम बंगाल रवाना होंगे. राहुल गांधी और अखिलेश यादव वाराणसी में जनसभा करने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी के उन मुद्दों पर घेरने की कोशिश होगी, जिन्हें अभी तक हल नहीं किया गया है. जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में रैली करने वाले हैं, वहीं सीएम योगी यूपी और बिहार में जमकर चुनावी रैलियों में गरजने वाले हैं. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली पर.
07:51:41 PM
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया । pic.twitter.com/TT1sB0mSyj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
06:14:09 PM
#WATCH पटना: राजद नेता मनोज झा ने कहा, "...देश की राजनीति करवट ले रही है। 4 जून से बदलाव होगा और वो बदलाव संविधान के पक्ष में होगा, युवाओं के रोजगार के पक्ष में होगा..." pic.twitter.com/XXj4U4AGOY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
06:03:08 PM
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह जोश और उत्साह इस बार परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के लोग इस बार INDIA गठबंधन के प्रत्याशी(अजय राय) को वोट देकर ना केवल जीताने का काम करेंगे बल्कि रिकॉर्ड मतों से… pic.twitter.com/yKkOnc3mLL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
05:18:52 PM
#WATCH जादवपुर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा और वो इतिहास क्या होगा...फिर एक बार मोदी सरकार...." pic.twitter.com/isYN128MC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
04:24:01 PM
#WATCH | PM Modi holds impromptu roadshow in West Bengal's Barasat, where he addressed a public meeting today pic.twitter.com/hQ8LDkFveb
— ANI (@ANI) May 28, 2024
03:26:04 PM
#WATCH बड़सर, हमीरपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़सर में रोड शो किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/PZan6QolTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
12:40:17 PM
जो काम 10 साल में हुआ है, अब अगले 5 साल उसे और आगे बढ़ाना है।
— BJP (@BJP4India) May 28, 2024
अगले 5 साल में 3 करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का मेरा संकल्प है।
4 जून के बाद नई सरकार बनेगी।
सरकार बनने के बाद मैं 3 करोड़ और पक्के घर गरीबों के लिए बनाऊंगा।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/7xCj8zpHPc
12:17:28 PM
#WATCH पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है..." pic.twitter.com/fELitw4akk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
12:11:57 PM
गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है. कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादूर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था क्योंकि वीर बहादूर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था. इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. आज भी कांग्रेस कह रही है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था दुनिया में गलत संदेश गया है. ये चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच में है.'
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादूर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था क्योंकि वीर बहादूर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में… pic.twitter.com/KWfOPllZs8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
10:37:17 AM
कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब कश्मीर की स्थिति बदल गई है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं सबसे पहले देश के न्यायतंत्र को प्रार्थना करना चाहता हूं. सरकार के काम करने की रणनीति होती है. उसके लिए कभी मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा, कोई NGO कोर्ट चला गया और कोर्ट में वे मुद्दा बन गया. भले मैंने कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया था लेकिन आज वहां के बच्चे बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है. 5 साल से हमें सब सुविधाएं मिल रही हैं. कुछ दिन तकलीफ हुई लेकिन अच्छे काम के लिए हुई थी. जो ऐसे NGO हैं जिन्होंने अदालतों के भरोसे लड़ाई शुरू की है उनसे देश को बचाना बहुत जरूरी है.'
09:27:44 AM
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने वाले हैं. कोलकाता में उनका रोड शो है. प्रधानमंत्री मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाले हैं. पीए मोदी उन पर पहले ही मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते रहे हैं.
09:26:25 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की जुटान होने वाली है. अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी वाराणसी में रैली करने वाले हैं. बीजेपी ने एक दिन पहले कई मेगा रैलियां की थी.