menu-icon
India Daily

बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी; बताई खौफनाक कदम की वजह

17 अगस्त 2025 को रविवार को यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के गुड़गांव स्थित घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने ली है.

auth-image
Princy Sharma

Elvish Yadav News: 17 अगस्त 2025 को रविवार को यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के गुड़गांव स्थित घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग ने आरोप लगाया कि एल्विश यादव ने एक सट्टेबाजी ऐप का प्रचार किया था जिसने कई घरों को बर्बाद कर दिया है.

गोलीबारी इमारत की पहली मंजिल पर हुई, जबकि एल्विश का परिवार तीसरी मंजिल पर रहता है. हमले के दौरान एल्विश घर पर नहीं थे. उनके पिता राम अवतार यादव ने कहा कि जब गोलीबारी हुई तब परिवार घर में मौजूद था. उन्होंने आगे कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन अपना काम बखूबी कर रहा है.'