menu-icon
India Daily

पटना में राहुल गांधी का धंस गया मंच, गिरने से बाल-बाल बचे 

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने आज बिहार में कई सभाएँ की. इस दौरान पालीगंज सभा के दौरान राहुल जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मंच का एक बड़ा हिस्सा धंस गया. मंच के धंसते ही सुरक्षाकर्मी उन्हें संभालने के लिए  दौड़ पड़ा.इस हादसे के बाद पाटलिपुत्र से राजद प्रत्यासी मीसा भारती ने हाथ पकड़कर उन्हें संभाला.

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने तेजस्वी को बब्बर शेर करार दिया. उन्होंने पीएम पर वार करते हुए कहा कि बीते दस सालों में उन्होंने कुछ नहीं किया. इस समयावधि में गरीब और गरीब वहीं,अमीर और अमीर होता गया है. उन्होंने एक अन्य सभा में दावा किया कि वे गारंटी देते हैं कि पीएम मोदी इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. 

राहुल बोले, वे चाहें जो भी कहें कि लेकिन मैं आपको बता रहा हूं चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यह चुनाव संविधान को चुनने का चुनाव है. बीजेपी वालों ने संविधान को खत्म करने के लिए बीड़ा उठाया हुआ है.