Arjun Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक भावुक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के निधन के दर्द को साझा करते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बीच उन्हें एक बार फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट्स बंद कर दिए हैं.
अर्जुन कपूर का यह क्लिप राज शमनी के साथ हुए इंटरव्यू से जुड़ा है. इस वीडियो में एक्टर ने अपनी मां के निधन के बाद महसूस हुए खालीपन के बारे में बात की है. वायरल हो रही वीडियो में एक्टर को कहते सुना जा सकता है कि, आप घर जा सकते हैं, मां की गोद में सर रखके सो सकते हो. मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता... मेरे पास वो नहीं है जो आपके पास है और न ही कभी दोबारा होगा. कितनी भी प्रार्थना कर लूं, वो फिर कभी मेरे साथ नहीं होगी.'
अर्जुन ने यह भी माना कि उन्हें जिंदगी में कई सुविधाएं मिलीं, लेकिन मां का प्यार और उनकी मौजूदगी कभी वापस नहीं आ सकती. इस इंटरव्यू का क्लिप वायरल होते ही कई यूजर्स ने अर्जुन का समर्थन किया. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'वो असफल एक्टर हो सकता है, भाई-भतीजावाद का हिस्सा हो सकता है, लेकिन आख़िरकार वो भी इंसान है. हमें उसकी निजी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.' दूसने ने कहा, 'आलोचना ठीक है, लेकिन लगातार ट्रोलिंग इंसान को मानसिक रूप से तोड़ देती है.' हालांकि, कुछ लोगों ने उनके पुराने ट्रोल मीम्स की याद भी दिलाई.
He may be a failed actor, he may be an egoistic nepokid, but at the end of the day he is still a human. the one doing social media trolling doesn’t realize to what extent it can affect someone. We should now stop chasing him. pic.twitter.com/bHDwFx6lti
— Berlin 🚩 (@Toxicity_______) August 17, 2025Also Read
- Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ‘गोल्ड-डिगर’ कहे जाने पर क्या बोलीं धनश्री वर्मा? 6 महीने बाद तोड़ी चुप्पी
- War 2 Collection Day 6: 'हाउसफुल 5' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'वॉर 2', छठे दिन ऋतिक रोशन की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
- Online Gaming Ban: क्या खत्म हो जाएगा ऑनलाइन गेमिंग? कैबिनेट की मंजूरी से उद्योग जगत में मचा हाहाकार
2017 में श्रद्धा कपूर के साथ हाफ गर्लफ्रेंड की प्रेस मीट के दौरान अर्जुन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. बिहारी में शूटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते वक्त वह एक पत्रकार को घूरते रह गए. इसी क्लिप पर मीम्स और GIFs बनाकर इंटरनेट पर खूब शेयर किए गए, जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आए थे. इसके अलावा, पिछले साल रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में खलनायक ‘डेंजर लंका’ के रोल में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने काफी सराहा था.