menu-icon
India Daily

नरेंद्र मोदी की ताजा ख़बरें

google-follow
Narendra Modi

नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बड़े नेताओं में से एक नरेंद्र मोदी इस समय देश के प्रधानमंत्री हैं. नरेंद्र मोदी साल 2014 में भारत के 15वें प्रधानमंत्री बने और तब से उनका कार्यकाल जारी है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने देश के ज्यादातर राज्यों में अपनी सरकार बनाई और कई राज्यों में पहली बार बहुमत भी हासिल किया. 

2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. अक्टूबर 2001 में पहली बार मुख्यमंत्री बने नरेंद्र मोदी लगातार 12 साल तक गुजरात के सीएम रहे. 2014 में वह प्रधानमंत्री चुने गए तो गुजरात का जिम्मा आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया.

नरेंद्र मोदी को एक अच्छे वक्ता और तुरंत फैसले लेने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने संविधान की धारा 370 खत्म करने, गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू करने और किसानों को किसान सम्मान निधि देने जैसे अहम फैसले लिए.