देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. इस बार के चुनाव कुल 7 चरण में कराए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. इस बार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी अगुवाई वाले NDA गठबंधन को चुनौती देने के लिए विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई में INDIA गठबंधन बनाया गया है. ये सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
सत्ताधारी बीजेपी अपने सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी के चेहरे और अपने 10 साल के काम पर वोट मांग रही है. वहीं, विपक्षी पार्टियां मोदी और बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगा रही हैं कि अगर इस बार बीजेपी जीत गई तो संविधान खत्म कर दिया जाएगा. आम चुनाव में देश की सभी लोकसभा सीटों पर वोट कराए जा रहे हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सीटें जीतनी होंगी.
अगर कोई पार्टी अकेले 272 सीटें नहीं जीत पाती है तो वह कुछ अन्य पार्टियों के सहयोग से 272 यानी बहुमत का आंकड़ा पा सकती है. यानी जिस भी नेता को 2024 में प्रधानमंत्री बनना है उसकी पार्टी या उसके गठबंधन को कम से कम 272 सीटों की संख्या जुटानी ही होगी.