menu-icon
India Daily

Dhanashree Verma Divorce: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद ‘गोल्ड-डिगर’ कहे जाने पर क्या बोलीं धनश्री वर्मा? 6 महीने बाद तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक और ट्रोल्स पर खुलकर बात की है. सोशल मीडिया पर लगातार 'गोल्ड-डिगर' कहे जाने पर धनश्री ने साफ कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने महिलाओं पर लेबल लगा देते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhanashree Verma Divorce
Courtesy: Social Media

Dhanashree Verma Divorce: एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा ने अपने एक्स पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है. लंबे समय से सोशल मीडिया पर उन्हें 'गोल्ड-डिगर' और 'सोशल क्लाइंबर' जैसे टैग्स से ट्रोल किया जा रहा था. अब धनश्री ने इन ट्रोलिंग का जवाब देते हुए साफ कहा है कि महिलाओं पर हमेशा बिना वजह लेबल लगाना सही नहीं है.

धनश्री ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोगों को यह समझने की जरूरत है. आप हमेशा किसी महिला पर लेबल नहीं लगा सकते. लोगों को पता ही नहीं होता कि असल में क्या हुआ था और वे कमेंट करते रहते हैं. सोशल मीडिया ट्रोल्स मुझे कभी-कभी परेशान करते हैं. लेकिन अगर आप ओवरऑल नजरिए से देखें, तो इसका लंबे समय में कोई असर नहीं पड़ता.'

तलाक के बाद किस हाल में हैं धनश्री

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि यह ट्रोलिंग सिर्फ चहल से शादी के बाद ही नहीं, बल्कि उससे पहले भी झेलनी पड़ी थी. धनश्री ने कहा, 'शादी से पहले, मैं अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करती थी और कमेंट्स पढ़ती थी. उस समय, मैं किसी के साथ जुड़ी नहीं थी. एक व्यक्ति ने कमेंट किया, ‘लड़की को इतनी एनर्जी के साथ डांस नहीं करना चाहिए.’ इसलिए, मेरा उन कमेंट्स पर कोई कंट्रोल नहीं है.'

तलाक के दिन को याद करते हुए धनश्री ने कहा हालांकि वह मानसिक रूप से तलाक के लिए तैयार थी लेकिन जैसे ही ये सब फाइनल हुआ वह चीखने लगी थी और भावुक हो गई थीं. 

चहल और धनश्री का रिश्ता

धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल से शादी की थी. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर रही. लेकिन फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की. अदालत ने छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि की छूट देने से इनकार कर दिया. आखिर में 20 मार्च 2025 को दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को गुजारा भत्ता के तौर पर लगभग ₹4.75 करोड़ का भुगतान किया था. हालांकि इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.