menu-icon
India Daily
share--v1

Watch: 'भारत के लिए अलग गेंदे दे रहा है ICC', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज आरोप

Hasan Raja Viral Video: क्या बीसीसीआई ने भारत में खेले जा रहे विश्वकप 2023 में आईसीसी को भारतीय टीम के लिए अलग तरह की गेंद देने के लिए मजबूर किया है?

auth-image
Vineet Kumar
Watch: 'भारत के लिए अलग गेंदे दे रहा है ICC', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज आरोप

Hasan Raja Viral Video: क्या बीसीसीआई ने भारत में खेले जा रहे विश्वकप 2023 में आईसीसी को भारतीय टीम के लिए अलग तरह की गेंद देने के लिए मजबूर किया है?, ये सवाल जितना बचकाना है उतना ही सनसनीखेज भी है जिसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पूछा है. दरअसल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत को विश्वकप में मिल रही है खास गेंदे

भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 रनों की विशाल जीत हासिल की. इस मैच में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदों से श्रीलंका को चारों खाने चित्त कर दिया. मैच के बाद पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए एक शो में हसन रजा ने ये सवाल किया और भारतीय टीम को मिलने वाली गेंदों की जांच करने की बात कही.

हसन रजा ने दावा किया कि भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई खास तरह की गेंदें मुहैया करा रहा है और इसके लिए आईसीसी पर दबाव भी बना रहा है. इसको लेकर भारत को मिली हर गेंद और उनके मैचों में खड़े अंपायर्स की जांच कराई जानी चाहिए.

मिलीभगत कर रही है बीसीसीआई और आईसीसी

रजा ने कहा,' शमी और सिराज जैसे गेंदबाजों को देख कर एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी की उस गेंदबाजी की याद आ जाती है जिसका हमें साउथ अफ्रीका में सामना करना पड़ा था. हम उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे थे. भारत के मैचों में जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो लगता है कि बल्लेबाजी पिच है रन बने जाते हैं और जब वो गेंद करते हैं तो सबकुछ अचानक से ही बदल जाता है. मुझे लगता है कि भारत के लिए गेंदों को बदला जाता है. मुझे तो ये भी लगता है कि इस पूरे मामले में आईसीसी और बीसीसीआई मिले हुए हैं.'

आकाश चोपड़ा ने भी किया वीडियो पर रिएक्ट

गौरतलब है कि हसन राजा ने पाकिस्तान के लिए 1996 में डेब्यू किया था और इस दौरान 7 टेस्ट एवं 16 वनडे मैचों में शिरकत करते हुए 2005 में संन्यास ले लिया. रजा ने इस बातचीत के दौरान ये भी दावा किया कि भारतीय टीम के बॉलर्स की गेंद बहुत ज्यादा स्विंग कर रही है. थर्ड अंपायर के डीआरएस डिसीजन भी उनके पक्ष में जा रहे हैं.

वहीं जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा तक पहुंचा तो उन्होंने हैरानी जताते हुए ट्वीट किया. आकाश चोपड़ा ने हसन रजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से ये बातें कर रहा है उसके बाद इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या ये असली क्रिकेटर है भी या नहीं.

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान के बर्थडे के लिए धोनी ने छोड़ा भारत का मैच! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर