इंडियन प्रीमियर लीग का यह 17 वां सीजन है, जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. 22 मार्च से शुरू होने वाला यह सीजन 26 मई तक चलेगा. इस साल 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच हो रहे हैं. प्लेऑफ में कुल 4 मैच होने हैं. फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होना है. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इस सीजन सभी 10 टीमें खिलाड़ियों की सैलरी पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं. खिलाड़ियों की औसत सैलरी 4 करोड़ रुपये है.
आईपीएल 2024 में प्राइज मनी 46.5 करोड़ रखी गई है. विनिंग प्राइज 20 करोड़ रुपये है. इस सीजन के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में 13 देशों के कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी, जिनमें 216 भारतीय थे. नीलामी के दौरान 77 स्लॉट भरे गए थे.