उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए फ्रांस पहुंची हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना लुक शेयर किया है जो कि काफी हटके हैं. हर कोई अदाकारा के इस लुक की तारीफ कर रहा है.
इस दौरान उर्वशी ने पिंक कलर की ड्रेस कैरी की जो कि उन पर काफी जच रही है. अदाकारा इस ड्रेस में काफी प्यारी दिख रही है. आज हम आपको उर्वशी के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक के बारे में बताते है.
उर्वशी ने इस ड्रेस को भी अपना आउटफिट बनाया था लेकिन अपने बोल्ड मेकअप के लिए उर्वशी काफी ट्रोल हुई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाई थी.
इस व्हाइट ड्रेस में उर्वशी परी जैसी लग रही थीं. अदाकारा को इस लुक में देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे थे.
इस ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में उर्वशी के क्या कहने. उन्होंने इसके साथ गले में चोकर और कानों में ईयरिंग कैरी किया था.
इस ग्रीन झालरदार ड्रेस में उर्वशी की हर किसी ने तारीफ की थी. हालांकि, इस ड्रेस में उर्वशी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
उर्वशी रौतेला साल 2022 से कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दे रही हैं और इनके हर लुक की चर्चा होती है. उर्वशी रौतेला इस ब्लू और क्रीम ड्रेस में बन बनाए हुए हैं जो कि उनके लुक को कंपलीट कर रहा है.
ब्लैक ड्रेस में उर्वशी को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. इस दौरान अदाकारा ने ब्लैक लॉन्ग टेल वाली ड्रेस के साथ ब्लैक हील कैरी की है.