menu-icon
India Daily
share--v1

'लापता लेडीज' की जया अब बनीं नेशनल क्रश, तस्वीरें देखते ही आपका धड़कने लगेगा दिल

लापता लेडीज (Laapata Ladies) और हीरामंडी (Heeramandi) से दर्शकों के दिल में उतरने वाली प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को तो आप जानते ही होंगे. इस सीरीज और फिल्म के जरिए प्रतिभा ने काफी फेम कमा लिया.

India Daily Live
Courtesy: Social Media

प्रतिभा रांटा

लापता लेडीज (Laapata Ladies) और हीरामंडी (Heeramandi) से दर्शकों के दिल में उतरने वाली प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को तो आप जानते ही होंगे. इस सीरीज और फिल्म के जरिए प्रतिभा ने काफी फेम कमा लिया.

Courtesy: Social Media

जया का बेबाक अंदाज

लापता लेडीज में जया के रोल से प्रतिभा ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इस रोल में प्रतिभा का बेबाक अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में जया जो कि अपने सपनों को पूरा करना चाहती है लेकिन परिवार और समाज की बंदिशों के बीच वो ऐसा नहीं कर पाती है.

Courtesy: Social Media

भंसाली की सीरीज हीरामंडी

प्रतिभा को संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में भी देखा गया जिसमें रोल भले ही कम था लेकिन फिर भी साइड रोल से हर किसी अपना दीवाना बना चुकी हैं.

Courtesy: Social Media

नेशनल क्रश

प्रतिभा रांटा अब नेशनल क्रश बन चुकी हैं, लापता लेडीज में जितना इंपैक्टफुल किरदार जया का था, वहीं शमा जो कि चलाक और चतुर लड़की होती है.

Courtesy: Social Media

प्रतिभा का जन्म

प्रतिभा का जन्म 17 दिसंबर 2000 में हुआ है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी शो से की थी जिसका नाम कुर्बान हुआ है.

Courtesy: Social Media

हिमांचल प्रदेश निवासी

प्रतिभा हिमांचल प्रदेश की रहने वाली हैं. पहाड़ी राजपूत परिवार में जन्मीं प्रतिभा के पिता का नाम राजेश रांटा और मां का नाम संदेशना रांटा है.

Courtesy: Social Media

शिमला से ग्रेजुएशन किया

एक्ट्रेस ने अपना ग्रेजुएशन शिमला से किया है. यहां से इन्होंने फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन किया.

Courtesy: Social Media

प्रतिभा की फैन फॉलोइंग

लापता लेडीज के बाद प्रतिभा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई हैं और लोग इनको काफी प्यार दे रहे हैं.