menu-icon
India Daily

सांपों का ढेर लेकर शादी में पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ....यहां देखे वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक शख्स ढेर सारे सांप लेकर शादी में पहुंच जाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
सांपों का ढेर लेकर शादी में पहुंचा शख्स, फिर जो हुआ....यहां देखे वीडियो

नई दिल्ली. Snake In Wedding Video: सांप देखकर अक्सर सभी डर जाते है. कुछ लोगों सांपों के साथ खेलने में माहिर होते है. जंगल से प्रेम करने वाले लोग जंगली जानवरों और सांपों से नहीं डरते. आम तौर पर सांप और जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स किसी की शादी में सांपों का ढेर लेकर पहुंच जाता है.

इस वीडियो को देखकर आप डर भी सकते हैं. शादी में इस तरह से सांपों के साथ आना किसी के लिए भी डरावना साबित हो सकता है. शख्स नीली जींस और सफेद जूते पहने दिख रहे है. उसके बदन पर शर्ट नहीं है. बिना शर्ट के वह सांपों को अपने हाथों में पकड़कर अपनी पीठ और बॉडी में लपेटता दिख रहा है.

जैसे ही शख्स सांपों को उठाकर अपनी पीठ पर मारता दिखता है उसके सामने खड़े मेहमान उसे देखकर डर जाते हैं. शख्स को जैसे एहसास होता है कि मेहमान डर रहे हैं तो वह सांपों को तुरंत बैग में डाल देता है.  

आप भी देखे वीडियो


prabakaran_john नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया हुआ है. इस वीडियो को देखकर ऑनलाइन जनता डर गई है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो में शख्स जोश के साथ सांपो के साथ खेलता हुआ दिख रहा है. वह नीचे बैग में रखे सांपों को एक साथ उठाता है और फिर उनसे खेलने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दक्षिण भारत का बताया जा रहा है. वीडियो तो कुछ ही सेकेंड का है लेकिन इसे देखने के बाद आप कई सेकेंड तक के लिए डर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-  प्यार की कोई उम्र नहीं होती: 28 साल की लड़की को हुआ 70 साल के बूढ़े से इश्क, दोनों ने की शादी