IPL 2024: आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री की. इस लीग के 68 वें मुकाबले में आरसीबी ने अपने घर यानी चिन्नास्वामी में कमाल किया और चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दम पर कोहली ने 4 बड़े रिकॉर्ड बना और इतिहास रच दिया.