दिल्ली मेट्रो रीलबाजों का अड्डा बनता जा रहा है. लाख चेतावनी के बाद भी ये प्रजाति आए दिन दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता फैला रहे हैं. नया वायरल वीडिया इतना गंदा है कि पूछिए मत. एक लड़की ने सारी हदें पार कर दी. ऐसा नाची की यात्री भी शर्म से पानी-पानी हो गए.
वायरल वीडियो में एक लड़की स्कर्ट और क्रॉप टॉप में अश्लील डांस करती नजर आई. जिस तरह के डांस स्टेप्स लड़की कर रही है, लोग इसे भद्दा और गंदा बता रहे हैं. लड़की मेट्रो के अंदर दौड़-दौड़कर डांस कर रही है. लड़की रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही है.
This may be the reason behind having one reserved coach for women in each train of #DelhiMetro pic.twitter.com/Q9L3J16Cg6
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) May 19, 2024
वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs की ट्विटर आईडी @NCMIndiaa द्वारा शेयर किया गया है. महिला भोजपूरी गाने पर डांस कर रही है. लड़की के तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई लोग इसे अश्लील बता रहे हैं। लड़की एक जगह से दौड़ती हुई डासं कर रही है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो ऐसे वीडियो के लिए बदनाम है. कई वीडियो आए हैं, जिसे देखकर लोग गुस्से से भर गए. कभी डांस तो कभी लड़ाई के वीडियो आते रहते हैं.