गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर स्थित रैंप टोल प्लाजा पर सोमवार रात को एक शर्मनाक घटना सामने आई. कार सवार कुछ दबंगों ने टोल शुल्क देने से इनकार करते हुए टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस दौरान दो कर्मचारियों को थप्पड़ मारे गए और पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
घटना भोजपुर से दिल्ली जाने वाले टोल प्लाजा के एंट्री प्वाइंट पर हुई. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक कार में सवार होकर टोल प्लाजा पर पहुंचे. जब टोल कर्मचारियों ने उनसे टोल शुल्क देने को कहा, तो कार सवारों ने न केवल शुल्क देने से मना किया, बल्कि कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने कर्मचारियों पर हाथ उठा दिया और दो कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिए.
सामने आया वीडियो
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मारपीट के दौरान एक महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. यह महिला कार सवार युवकों के साथ थी, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही और दबंगों ने कर्मचारियों पर हमला जारी रखा. इस घटना ने टोल प्लाजा पर हड़कंप मचा दिया और वहां मौजूद अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए.
#गाजियाबाद भोजपुर के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर जबरजस्ती गाड़ी निकलने को लेकर कार सवार दबंगों ने टोल कर्मचारियों से मारपीट की,
— Rishabh Bhardwaj (@newsrishabh1) June 3, 2025
दो कर्मचारियों थप्पड़ बरसाए, घटना भोजपुर से दिल्ली जाने वाले एंट्री प्वाइंट की है
पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद,
@DCPRuralGZB pic.twitter.com/2CX4Dt5vx9
पुलिस ने शुरू की जांच
हंगामे की सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, और कई लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा पर मारपीट की घटना हुई हो. दो महीने पहले भी कुछ युवकों ने टोल शुल्क देने से इनकार करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. इन घटनाओं ने टोल कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.