मुंबई की बारिश एक बार फिर लोगों के लिए आफ़त बन गई. मंगलवार और बुधवार को लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ, सड़कें तालाब बन गईं और सरकार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी. इसी अफरा-तफरी के बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लोग जलभराव के बीच बैठकर शराब पीते नजर आए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' कहा जा रहा है.
मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह थाम दिया. कई जगहों पर घुटनों से लेकर कमर तक पानी भर गया. लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द करनी पड़ीं, सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया और निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी गई. महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में राज्य में छह लोगों की जान जा चुकी है.
बारिश और अफरा-तफरी के बीच जो वीडियो सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई. इसमें दो लोग घुटनों तक पानी भरी सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर शराब के गिलास उठाते दिख रहे हैं. चारों ओर बाढ़ जैसे हालात थे, लेकिन इन दोनों ने माहौल को हास्यास्पद बना दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' बताया. किसी ने लिखा 'स्पिरिट ऑफ मुंबई या फिर मुंबईकर विद स्पिरिट्स?' तो किसी ने मजाक में कहा, 'इंडिया नॉट फॉर बिगिनर्स'
And Trump thinks he can scare us with sanctions 😂😂#Mumbai #MumbaiRains pic.twitter.com/VChjmv8Qmd
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) August 20, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले इलाकों से बचें. लगातार बढ़ती बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से लोगों की चिंता और मुश्किलें दोनों बढ़ गई हैं.
नोट- इंडिया डेली लाइव वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.