menu-icon
India Daily

'हैप्पी बर्थडे जिया जिया और दे दे', नेचर पार्क में मनाया गया जुड़वां पांडा का जन्मदिन, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

हांगकांग में 15 अगस्त को एक अनूठा जश्न देखने को मिला, जब यहां दो जुड़वां पांडा 'जिया जिया और दे दे' एक साल के पूरे हो गए. इस खास मौके पर नेचर पार्क में भव्य जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Twin Giant Pandas
Courtesy: X

Happy Birthday to Jia Jia and De De: हांगकांग में 15 अगस्त 2025 को एक अनूठा जश्न देखने को मिला, जब यहां दो जुड़वां पांडा 'जिया जिया और दे दे' एक साल के पूरे हो गए. इस खास मौके पर नेचर पार्क में भव्य जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रंगारंग कार्यक्रम, गिफ्ट ,  शामिल थे. इन प्यारे पांडाओं का जन्म 15 अगस्त, 2024 को हुआ था, और ये हांगकांग के लिए गर्व का प्रतीक बन गए हैं.

समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए पार्क के प्रतिष्ठित लैगून प्लेटफॉर्म के सामने एक बड़ा आड़ू के आकार की पेस्ट्री राखी गई. इसके दोनों ओर पांडा जोड़े का स्वागत करने वाला नजारा भी था, जिसने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुबह 10 बजे पार्क खुलने से पहले ही, उत्साही लोगों तस्वीरें खींचने के लिए आधे घंटे तक कतार में खड़े रहे. जिया जिया और दे दे, यिंग यिंग और ले ले की संतान हैं, जिन्हें 2007 में केंद्र सरकार ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को गिफ्ट में दिया था.

सिक्किम में लाल पांडा शावकों का आगमन

दूसरी ओर, सिक्किम के गंगटोक के पास बुलबुली में स्थित हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (एचजेडपी) में एक और नजारा सामने आया. लगभग सात सालों के प्रजनन अभाव के बाद, दो लाल पांडा शावकों ने कंजर्वेटरी में अपने पहले कदम रखे. इन नवजात शावकों के माता-पिता लकी (II) और मिराक हैं. पार्क ने सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो साझा कर इन शावकों की घोषणा की, जिसने दुनिया भर के पशु प्रेमियों का दिल जीत लिया.