क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस धनश्री वर्मा की शादी और फिर उनका तलाक, बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में रहा है. फरवरी 2025 में कोर्ट से आधिकारिक रूप से अलग होने के बाद दोनों ने अपने-अपने तरीके से इस रिश्ते को लेकर खुलकर बातें कीं. जहां धनश्री ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी भावनाओं को बयां किया, वहीं चहल ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक इमोशनल पोस्ट साझा की.
बुधवार को युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के किर्कस्टोन पास से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वे कभी खुले आसमान की ओर हाथ फैलाए खड़े नजर आए, तो कभी पहाड़ों को निहारते हुए गहरी सोच में डूबे दिखाई दिए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके कैप्शन ने बटोरी. चहल ने लिखा 'Million feelings, Zero words' यानी ढेर सारी भावनाएं हैं, लेकिन शब्द नहीं. फैंस ने इसे उनकी पूर्व पत्नी धनश्री के पॉडकास्ट से जोड़कर देखा.
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ से बातचीत में धनश्री वर्मा ने पांच साल की शादी टूटने का दर्द साझा किया. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट का फैसला आने ही वाला था, तो वे खुद को संभाल नहीं पाईं और सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं. उन्होंने कहा 'भले ही आप मानसिक रूप से तैयार हों, लेकिन उस पल का बोझ बहुत भारी होता है. मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती कि उस वक्त मेरे दिल पर क्या बीती.'
धनश्री ने चहल की उस मशहूर ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट पर भी टिप्पणी की, जो उन्होंने कोर्ट में पहनी थी. उन्होंने कहा 'मैं तो सिंपल टी-शर्ट और जींस में थी. कोर्ट से निकलते वक्त कैमरों से बचने के लिए मैंने बैक गेट से बाहर निकलना ही सही समझा. लेकिन जब किसी ने मुझे चहल की टी-शर्ट के बारे में बताया तो लगा- भाई, मैसेज व्हाट्सएप पर कर देते, पब्लिकली ये क्यों?' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
चहल और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब चहल ने ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी. वहीं से नजदीकियां बढ़ीं और दिसंबर 2020 में दोनों ने गुड़गांव में धूमधाम से शादी की. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की और छह महीने की अनिवार्य अवधि को खत्म करने का अनुरोध किया. जल्द ही मुंबई फैमिली कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया और दोनों की राहें आधिकारिक रूप से अलग हो गईं.