menu-icon
India Daily

'बियाह कब हुआ?' तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने ऐसा जवाब दिया कि लोग हंस पड़े, देखिए मजेदार वीडियो

मशहूर टीचर और मोटिवेटर पटना के खान सर अपने अलग और निराले अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने शादी की है, जिसके बाद से ही वे सुर्खियों में हैं. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और खान सर के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Khan sir wedding
Courtesy: x

Khan sir wedding: मशहूर टीचर और मोटिवेटर पटना के खान सर अपने अलग और निराले अंदाज में पढ़ाने के लिए जानें जाते हैं. हाल ही में उन्होंने शादी की है. जिसके बाद से ही वे सुर्ख़ियों में हैं. बीते दिनों उन्होंने शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमे बड़े राजनीतिक चेहरे भी दिखाई दिए. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और खान सर के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खान सर ने अपने शादी के रिसेप्शन में अपनी पत्नी एएस खान को अपने करीबी दोस्तों और मेहमानों से औपचारिक रूप से मिलवाया. इस समारोह में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए, जिन्होंने खान सर के साथ मजेदार अंदाज में बातचीत की. खान सर ने पहले अपने कोचिंग सत्र में अपने छात्रों को यह खुलासा करके चौंका दिया था कि उनकी शादी मई 2025 में हो चुकी है. 

 "क्या हुआ, ब्याह कब हुआ?" 

रिसेप्शन के दौरान तेजस्वी ने हंसते हुए पूछा, "क्या हुआ, ब्याह कब हुआ?" इसके जवाब में खान सर ने अपने चिर-परिचित हास्य अंदाज में कहा, "अभी जो भारत-पाकिस्तान संघर्ष चल रहा था, उसी बीच." उनकी इस मजेदार कमेंट ने सभी को हंसा दिया. 

आप ही लिए प्रेणना 

खान सर ने अपनी गुप्त शादी के पीछे की प्रेरणा के बारे में बात करते हुए तेजस्वी यादव को श्रेय दिया. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मॉडल आप ही का था सर। चुपचाप से करके, बाद में बताना है। 12-13 लोग थे सर। जैसे आप किए ना, वैसे ही। हमने सोचा कहां से कॉपी करेंगे? आपका ही कॉपी कर लिया सर। मुझे किसकी नकल करनी चाहिए, यही मैंने सोचा। इसलिए, मैंने आपकी नकल की।" 

तेजस्वी यादव थी ऐसे ही शादी 

तेजस्वी यादव ने भी दिसंबर 2021 में दिल्ली के सैनिक फार्म में अपनी स्कूल मित्र रेचल गोडिन्हो से बेहद निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें केवल करीबी परिवार और कुछ वरिष्ठ राजनेता शामिल हुए थे. 

कौन हैं खान सर?

खान सर न केवल एक कुशल शिक्षक हैं, बल्कि एक यूट्यूब सनसनी भी हैं. वे पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और उनके यूट्यूब चैनल खान जीएस के 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उनकी सरल और मजेदार शिक्षण शैली ने उन्हें लाखों छात्रों का चहेता बना दिया है. 

सम्बंधित खबर