menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे बड़े होठों वाली एक्ट्रेस ने लगाई लाल लिपस्टिक और फिर हुआ ये 'कहर'

दुनिया की सबसे बड़े होंठों वाली महिला माने जाने वाली बुल्गारिया की एंड्रिया इवानोवा ने हाल ही में अपने लुक्स में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाकर लोगों को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनके नए अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है. जहां कुछ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके लगातार होते ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चिंतित हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
andrea
Courtesy: WEB

28 वर्षीय एंड्रिया इवानोवा लंबे समय से अपने बोल्ड और अनोखे लुक्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं सोफिया (बुल्गारिया) की रहने वाली यह महिला कई सालों से अपने होंठों में फिलर इंजेक्शन लगवाती रही हैं और अब उनका दावा है कि उनके होंठ दुनिया में सबसे बड़े हैं. एंड्रिया का यह सफर महज शौक नहीं बल्कि एक जुनून जैसा बन चुका है. अब उन्होंने अपने लुक्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए पहली बार रेड लिपस्टिक ट्राई की है, जिसने उनके प्रशंसकों को दंग कर दिया.

आमतौर पर एंड्रिया अपने होंठों पर न्यूड लिपग्लॉस लगाती हैं, जिससे उनका लुक और भी बोल्ड दिखता है. लेकिन हाल ही में उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उनके फॉलोअर्स ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की. एक फॉलोअर ने लिखा 'रेड लिप्स बहुत शानदार लग रहे हैं.' वहीं किसी ने उन्हें 'ऑसम' और 'ब्यूटीफुल' कहा. यह बदलाव एंड्रिया के लिए एक तरह का नया एक्सपेरिमेंट था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

खूबसूरती की कीमत

एंड्रिया का दावा है कि अब तक वह अपने होंठों पर लगभग 20 हजार पाउंड खर्च कर चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने कई बार एक ही दिन में छह प्रोसेस करवाई हैं. मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो बार-बार फिलर इंजेक्शन लेना खतरनाक साबित हो सकता है, और इसी वजह से अब कई डॉक्टर उन्हें इलाज देने से मना कर चुके हैं. बावजूद इसके एंड्रिया का कहना है कि वह अपनी पसंद और खुशी के लिए यह सब कर रही हैं और इससे पीछे हटने का उनका कोई इरादा नहीं है.

होठों तक नहीं रुकीं एंड्रिया

एंड्रिया केवल होंठों तक ही नहीं रुकीं. उन्होंने हयालुरोनिक एसिड के इंजेक्शन ठुड्डी, जबड़े और गालों में भी लगवाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 600 सीसी सिलिकॉन इम्प्लांट्स के साथ ब्रेस्ट ऑगमेंटेशन भी कराया है. उनकी चाहत प्राकृतिक सुंदरता से हटकर पूरी तरह ग्लैमरस और डॉल जैसी दिखने की रही है. यही वजह है कि वे ब्लॉन्ड बाल, मोटी नकली पलकें और ब्लीच की हुई भौहों के साथ अक्सर नजर आती हैं.

जहां एक ओर सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग मानते हैं कि उन्होंने अपनी खूबसूरती को जरूरत से ज्यादा बदल दिया है. लोग सवाल करते हैं कि क्या ये सुरक्षित हैं. बावजूद इसके एंड्रिया का कहना है कि यह उनकी जिंदगी है और वह जैसे चाहें खुद को संवार सकती हैं.