menu-icon
India Daily

बिहार के लिए आ गई गुड न्यूज! दिवाली और छठ को लेकर रेल मंत्रालय ने किया ये बड़ा ऐलान

बिहार के एनडीए नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर दीवाली और छठ के लिए रेलवे व्यवस्थाओं की समीक्षा की. नेताओं ने राज्य की कनेक्टिविटी जरूरतों को उठाया, जिस पर मंत्री ने बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं का आश्वासन दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Railway Minister Ashwini  vaishnaw announced to run more than 12,000 special trains for Diwali and C

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को दीवाली और छठ पर्व के दौरान बिहार के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. यह कदम त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया है, जब टिकटों की मांग चरम पर होती है.

यात्रियों की सुविधा के लिए कदम

वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए कई पहल की हैं. उन्होंने कहा, "हमने वैशाली से बुद्ध सर्किट विशेष ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है, जो हाजीपुर, पाटलिपुत्र, नालंदा, राजगीर, गया जैसे प्रमुख बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी." इसके अलावा, पूर्णिया और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस और दिल्ली-गया के लिए सामान्य श्रेणी के यात्रियों हेतु अमृत भारत ट्रेन शुरू की जाएगी.

त्योहारी भीड़ प्रबंधन

बिहार के एनडीए नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में वैष्णव से मुलाकात कर दीवाली और छठ के लिए रेलवे व्यवस्थाओं की समीक्षा की. नेताओं ने राज्य की कनेक्टिविटी जरूरतों को उठाया, जिस पर मंत्री ने बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं का आश्वासन दिया. रेलवे ने इस महीने की शुरुआत में "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश" योजना शुरू की, जो भीड़ को कम करने और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है.

राउंड ट्रिप पर मिलेगी 20% छूट

रेलवे के अनुसार, 13 अक्टूबर से शुरू होने वाले राउंड ट्रिप बुकिंग पर वापसी यात्रा के आधार किराए में 20% छूट दी जाएगी. यह योजना 13 से 26 अक्टूबर तक की यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक की वापसी यात्रा पर लागू होगी. दीवाली 21 अक्टूबर और छठ पूजा 28 अक्टूबर को है, जिसके बाद शादी का सीजन शुरू होगा.

यात्रा प्रबंधन का लक्ष्य

इस योजना का उद्देश्य त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना और दोनों दिशाओं में ट्रेनों का संतुलित उपयोग सुनिश्चित करना है. यह यात्रियों को पहले से बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे एकतरफा मांग की समस्या कम होगी.