menu-icon
India Daily

Vande Sadharan Train: अब सस्ते में होगा ट्रेन का सुहाना सफर, जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी वंदे साधारण ट्रेन, एक क्लिक में जानें सुविधाएं

Vande Sadharan Train: रेलवे की तरफ से आम लोगों के लिए वंदे साधारण ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का किराया वंदे भारत ट्रेन की तुलना में कम होगा. आईए इस ट्रेन के बारे में जानते हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Vande Sadharan Train: अब सस्ते में होगा ट्रेन का सुहाना सफर, जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी वंदे साधारण ट्रेन, एक क्लिक में जानें सुविधाएं

Vande Sadharan Train: भारत में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. रेलवे के माध्यम से हर वर्ग के लोग सफर करते हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि ट्रेन टिकट का किराया ज्यादा होता है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है. इसी को देखते हुए रेलवे की तरफ से आम लोगों के लिए वंदे साधारण ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का किराया वंदे भारत ट्रेन की तुलना में कम होगा. दरअसल वंदे भारत ट्रेन का किराया अधिक होने के कारण कई लोग इस ट्रेन में सफर नहीं कर पा रहे थे जिसे देखते हुए रेलवे की ओर से वंदे साधारण ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

24 कोच और दो इंजन होंगे

वंदे भारत ट्रेन के अगर तुलना करें तो वंदे साधारण ट्रेन का किराया काफी कम होगा लेकिन ट्रेन में सुविधाएं वंदे भारत की तरह ही रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन में 24 कोच और दो इंजन होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेन का रंग भगवा और ग्रे होगा. हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: PM Modi: 76% रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी, जो बाइडेन किस नंबर पर हैं

वंदे भारत की तरह होंगी सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य ट्रेन की तुलना में इस ट्रेन की गति ज्यादा होगी. इस ट्रेन में बायो-वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली, चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं के साथ 24 एलएचबी कोच होंगे. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. वंदे भारत ट्रेन की तरह इस ट्रेन में भी ऑटोमेटिक डोर सिस्टम होगा जो ट्रेनों के चलने से पहले बंद कर दिए जाएंगे.

जानिए क्या है रेलवे का मकसद

वंदे साधारण ट्रेन को चलाने के पीछे रेलवे का मकसद कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों के सफर को आसान बनाना है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीते दिनों बताया था कि वंदे भारत और वंदे साधारण ट्रेन शताब्दी और जनशताब्दी की तरह है. उन्होंने कहा कि शताब्दी ट्रेन जब शुरू हुई थी तो उसका किराया ज्यादा था और फिर आम जनता के लिए जनशताब्दी ट्रेन की शुरुआत हुई थी जिसका किराया कम था.

ये भी पढ़ें: Mathura: कब्रिस्तान के नाम दर्ज बांके बिहारी मंदिर की जमीन, इलाहाबाद HC ने सुनाया बड़ा फैसला...जानें पूरा मामला