menu-icon
India Daily

PM Modi: 76% रेटिंग के साथ वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी, जानें जो बाइडेन किस नंबर पर

PM Modi: अप्रूवल सर्वेक्षण में पीएम मोदी 76 फीसदी रेटिंग के साथ टॉप पर रहे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi: 76% रेटिंग के साथ वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी, जानें जो बाइडेन किस नंबर पर

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेताओं की सूची में टॉप पर हैं. लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में उन्हें पहला स्थान मिला. अप्रूवल सर्वेक्षण में पीएम मोदी 76 फीसदी रेटिंग के साथ टॉप पर रहे. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले कि रेटिंग में भी पीएम मोदी टॉप पर रहे थे. 

अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म के 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर' ने दावा किया कि 76 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी की लीडरशिप को पसंद किया जबकि 18 फीसदी लोगों ने नापसंद किया है. वहीं, 6 फीसदी लोगों ने अपना ओपीनियन साझा ही नहीं किया. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कहा गया कि ताजा रेटिंग 6 से 12 सितंबर के बीच एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- नवीनतम मॉर्निंग कंसल्ट सर्वेक्षण से पता चलता है कि PM नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं के बीच बेजोड़ लोकप्रियता बनी हुई है. यह न केवल विदेश नीति में मोदी सिद्धांत की सफलता का प्रमाण है, बल्कि लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मोदी जी की निर्विवाद उपलब्धियों, उनके जीवन स्तर में सुधार के निस्वार्थ प्रयासों और लोगों के उनके प्रति अटूट विश्वास की वैश्विक मान्यता भी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को इस सर्वे में 40 प्रतिशत रेटिंग मिली है. वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ने 37 प्रतिशत तो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 27 प्रतिशत रेटिंग मिली है, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 24 प्रतिशत की रेटिंग मिली है. 
 

यह भी पढ़ें-  Rajasthan में पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित, मंत्री ने बताई बड़ी बात