Realme C67 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की C सीरीज के तहत आने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन है. यह 5G स्मार्टफोन है जिसे भारत में बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. खासियतों की बात करें तो यह फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. ड्यूल रियर कैमरा के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है. चलिए जानते हैं Realme C67 5G की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता.
Realme C67 5G की कीमत:
फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की फ्लैश सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इस दौरान यूजर्स को 2,000 रुपये का लॉन्च ऑफर भी दिया जाएगा. इसके बाद फोन की ऑनलाइन ओपन सेल 20 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फोन को सनी ओइसिस और डार्क पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा.
Realme C67 5G के फीचर्स:
फोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 680 है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी तक की रैम दी गई है और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जो Realme UI 4.0 पर आधारित है.
कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है.