संगीतकार अमाल मलिक इस समय बिग बॉस 19 के घर के कंटेस्टेंट हैं और शो शुरू होने के महज कुछ दिन बाद ही वे चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अमाल अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते नजर आए. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को राष्ट्रीय टेलीविजन पर भरोसा दिलाया कि उनके लिए यह रिश्ता सबसे अहम है और शो में चाहे जैसे हालात बने रहें, उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा.
बिग बॉस हाउस की लाइव फीड में अमाल मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वे शो में भले अलग अंदाज में नजर आएं, लेकिन उनके दिल में सिर्फ एक ही इंसान है. अमाल ने कहा 'अगर तुम मुझे देख रही हो तो जान लो, मैं यहां हूं लेकिन तुम्हारी इज्जत और वादा अपने साथ लेकर आया हूं. तीन दिन में ही मुझे तुम्हारी बहुत याद आने लगी है.'
अमाल ने यह भी माना कि बिग बॉस जैसे विवादित शो में उनका व्यक्तित्व अलग तरह से सामने आ सकता है. उन्होंने कहा कि इस माहौल में अक्सर इंसान का गुस्सा और कमजोरियां सामने आ जाती हैं. 'शायद तुम मुझे यहां शॉर्ट-टेम्पर्ड या निगेटिव देखो, लेकिन यह शो का हिस्सा है. खेल खेलने के लिए आवाज बुलंद करनी पड़ती है. असल जिंदगी में मैं वैसा नहीं हूं, इसलिए किसी भी तरह की गलतफहमी मत पालना.'
दिलचस्प बात यह है कि अमाल ने हाल ही में अपने उस सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने परिवार से रिश्ते तोड़ने की बात लिखी थी. उन्होंने बताया कि यह पोस्ट दरअसल मां से हुई एक बड़ी बहस के बाद किया गया था. अमाल ने कहा कि उस वक्त वे बेहद कठिन दौर से गुजर रहे थे. उनके शब्दों ने परिवार पर सवाल खड़े कर दिए, लेकिन उनका इरादा ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि कभी-कभी परिवार को भी समझना चाहिए कि इंसान किन हालात से गुजर रहा है.
अमाल ने आगे खुलासा किया कि उसी समय उनके जीवन में कई झटके एक साथ आए. उनका पालतू कुत्ता गुजर गया और साथ ही उन्हें एक गंभीर ब्रेकअप का सामना करना पड़ा. इस निजी दर्द ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया और गुस्से में उन्होंने सोशल मीडिया पर वह पोस्ट लिख दी थी. उन्होंने इसे ‘ट्रिगर’ का नतीजा बताया और कहा कि असलियत में उनका परिवार उनके लिए आज भी उतना ही मायने रखता है.