Hoshiarpur Road Accident: शुक्रवार रात जालंधर-होशियारपुर राजमार्ग पर मंडियाला गांव के पास एक एलपीजी टैंकर और एक पिकअप ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए.
रात करीब 10 बजे हुए अचानक विस्फोट ने आस-पास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई ग्रामीण फंस गए, जिनमें से कई पहले से ही सो रहे थे, और उन्हें भागने का ज्यादा समय नहीं मिला. अग्निशमन विभाग और पुलिस की बचाव टीमों ने घायलों को आदमपुर, होशियारपुर और जालंधर के सिविल अस्पतालों में पहुंचाया.
विस्फोट की तेज आवाज से सहमे ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए भागे, क्योंकि एलपीजी और हवा से आग तेजी से फैल रही थी. घायलों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों को ढूंढ़ने के लिए अस्पतालों के बीच भागते रहे.