
iPhone का नया फीचर देख चोरों के छूट जाएंगे पसीने
Shilpa Srivastava
2023/12/14 10:11:56 IST

आईफोन होगा और सिक्योर
आईफोन के लिए एक नया फीचर आएगा जिससे फोन और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा.

नए वर्जन में आएगा फीचर
iOS के नए वर्जन में सेकेंडरी सिक्योरिटी लेयर पेश की जाएगी.

क्या होगा नाम
इस फीचर का नाम Stolen Device Protection है.

ऑटोमैटिक होगा ऑन
यह फीचर फोन चोरी और डाटा लॉस को बचाने के लिए अपने आप ही ऑन हो जाएगा.

कब होगा ऑन
अगर फोन किसी ऐसी जगह जाता है जहां वो आमतौर पर नहीं जाता तब यह फीचर अपने आप ऑन हो जाएगा.

ऑथेंटिकेशन जरूरी
इस तरह की जगह पर जाने के बाद डिवाइस खोलने के लिए पासकोड या फेस आईडी की मदद लेनी होगी.

चाहिए होगा पासकोर्ड
अगर कोई Apple ID बदलना चाहेगा तो उसे फोन को रीसेट करना पड़ेगा जिसके लिए पासकोड या फेस आईडी चाहिए होगी.

किस वर्जन में होगा उपलब्ध
यह फीचर iOS 17.3 के बीटा वर्जन में दिया जाएगा.

स्टेबल वर्जन भी होगा उपलब्ध
यह फीचर बीटा के बाद यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में भी उपलब्ध होगा.