NO Entry 2: 2005 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. 2019 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी. लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान 'नो एंट्री 2' में वापसी नहीं करेंगे.
'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी जिसमें बॉलीवुड के तीनों दिग्गजों ने जान जोखिम में डाली थी. उनके साथ फिल्म में बिपाशा बसु भी अहम भूमिका में नजर आई थीं. फैंस को उम्मीद थी कि तीनों फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.