menu-icon
India Daily

अब iPhone में आएगी RCS सर्विस, जियो और एप्पल ने की पार्टनरशिप; देखें क्या मिलेगा खास

Apple RCS Message: जियो और एप्पल ने आईफोन्स पर रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज मैसेजिंग लाने के लिए पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप से यूजर हाई रेजोल्यूशन मीडिया के साथ iMessage-की तरह टेक्स्ट भेज पाएंगे.

Shilpa Shrivastava
अब iPhone में आएगी RCS सर्विस, जियो और एप्पल ने की पार्टनरशिप; देखें क्या मिलेगा खास

Apple RCS Message: जियो और एप्पल ने आईफोन्स पर रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज मैसेजिंग लाने के लिए पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप से यूजर हाई रेजोल्यूशन मीडिया के साथ iMessage-की तरह टेक्स्ट भेज पाएंगे. बता दें कि RCS, SMS का एक अपग्रेड है जिसमें रीड रिसीट, फाइल शेयरिंग और ग्रुप चैट जैसे फीचर्स शामिल हैं. पिछले कुछ समय से एप्पल ने RCS को अपनी iMessage सर्विस तक ही लिमिटेड रखा था. हालांकि, रेगुलेटर के दबाव के बाद, कंपनी ने 2024 में iOS 18 के रिलीज के साथ iPhones पर RCS को इनेबल कर दिया.

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टनरशिप यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरियंस में कोई बदलाव नहीं लाएगी. लेकिन यह बिजनेसेज के लिए एक बड़ा बदलाव होगा. ये ग्राहकों को फोटो और फाइलों जैसे रिच मीडिया के साथ मैसेज भेज सकेंगे. इस बीच, एयरटेल ने अभी तक RCS को इनेबल करने के लिए गूगल और एप्पल के साथ साझेदारी नहीं की है. 

ग्रीन बबल बनाम ब्लू बबल होंगे डिवाइड: 

iPhone पर RCS मैसेज केवल iMessage तक ही लिमिटेड थे. इस समय ग्रीन बबल और ब्लू बबल भी डिवाइडेड थे. ब्लू बबल का मतलब iPhone यूजर्स के बीच मैसेजेज और ग्रीन बबल का मतलब एंड्रॉइड यूजर्स को भेजे गए मैसेजेज. हालांकि, यह विभाजन तब खत्म हो गया जब Apple ने iOS 18 के साथ RCS मैसेजिंग को अपनाया.

इस बीच, Apple ने घोषणा कर बताया कि वह 9 सितंबर, 2025 को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करने जा रही है. इससे एप्पल लवर्स के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. आमतौर पर, Apple अपने सितंबर के प्रोग्राम के दौरान अपने लेटेस्ट iPhone मॉडलों के बारे में जानकारी देती है. लेकिन इस बार, उम्मीद है कि इसी दौरान iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेंगे. बता दें कि यह प्रोग्राम कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के हेडक्वार्टर के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा.