Jammu-Kashmir Rain: जम्मू-कश्मीर राज्य में IMD ने मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है.I MD की चेतावनी के बीच अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने 23 से 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ के उपायुक्तों ने अलग-अलग एडवाइजरी जारी की हैं.
बारिश के अलावा, मौसम विभाग ने इस दौरान भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बादल फटने की भी चेतावनी जारी की है. निवासियों से सतर्क रहने और अपनी और अपने समुदाय की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का आग्रह किया गया है. उन्हें अनावश्यक यात्रा से भी बचने के लिए कहा गया है, खासकर निचले इलाकों या बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में.