Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार रात करीब 10 बजे सोनप्रयाग के पास एक भूस्खलन के कारण केदारनाथ से लौट रहे करीब 40 श्रद्धालु फंस गए थे. सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रातभर चले रेस्क्यू अभियान में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
SDRF द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से खराब मौसम और मुश्किल हालातों के बीच टीम ने साहसिक तरीके से राहत कार्य को अंजाम दिया. सोनप्रयाग के पास हुआ यह भूस्खलन बेहद खतरनाक था, लेकिन SDRF की मुस्तैदी के चलते कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
उधर, चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा स्थित बद्रीश होटल के पास नया भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड और ओजरी के बीच सड़कें टूट गई हैं, जिससे आवाजाही ठप हो गई है. उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, 'यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद है... रास्ता बहाल करने में समय लग सकता है.'
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand | SDRF rescued around 40 devotees stranded in the Sonprayag landslide zone while on their way back from Shri Kedarnath Dham.
— ANI (@ANI) July 3, 2025
Debris suddenly fell late at night near Sonprayag on the way to Kedarnath Dham, due to which more than 40 pilgrims… pic.twitter.com/3raGuM5PJ0
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए SDRF, NDRF, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मिलकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को अस्थायी रास्तों से निकालने में जुटे हैं. जहां जरूरी है वहां परिवहन की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोग सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंच सकें.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग उमट्टा बद्रीश होटल के पास मलबा आने के कारण अवरूद्ध हो गया है। pic.twitter.com/oCO9izqDQA
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 3, 2025
अत्यधिक बारिश के कारण चंबा, अगराखाल, जखिंधर और दुगमंदार जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं, चंबा ब्लॉक के कई हिस्सों में जल आपूर्ति भी प्रभावित है.
मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में 2 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना जताई है. 'इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं.'