menu-icon
India Daily

Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर! सोनप्रयाग में भूस्खलन के बीच SDRF ने 40 केदारनाथ यात्रियों को किया रेस्क्यू

Uttarakhand Rain Update: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के पास यह घटना हुई. एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रात में बचाव अभियान चलाया और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Uttarakhand Rain Update
Courtesy: social media

Uttarakhand Rain Update: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार रात करीब 10 बजे सोनप्रयाग के पास एक भूस्खलन के कारण केदारनाथ से लौट रहे करीब 40 श्रद्धालु फंस गए थे. सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और रातभर चले रेस्क्यू अभियान में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

SDRF द्वारा साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से खराब मौसम और मुश्किल हालातों के बीच टीम ने साहसिक तरीके से राहत कार्य को अंजाम दिया. सोनप्रयाग के पास हुआ यह भूस्खलन बेहद खतरनाक था, लेकिन SDRF की मुस्तैदी के चलते कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

यमुनोत्री मार्ग पर भी भारी असर

उधर, चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा स्थित बद्रीश होटल के पास नया भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड और ओजरी के बीच सड़कें टूट गई हैं, जिससे आवाजाही ठप हो गई है. उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, 'यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद है... रास्ता बहाल करने में समय लग सकता है.'

अस्थायी रास्तों से निकाल रहे लोगों को

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए SDRF, NDRF, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मिलकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को अस्थायी रास्तों से निकालने में जुटे हैं. जहां जरूरी है वहां परिवहन की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोग सुरक्षित गंतव्यों तक पहुंच सकें.

अत्यधिक बारिश के कारण चंबा, अगराखाल, जखिंधर और दुगमंदार जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं, चंबा ब्लॉक के कई हिस्सों में जल आपूर्ति भी प्रभावित है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में 2 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना जताई है. 'इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं.'