menu-icon
India Daily

Tehri Accident: टिहरी में पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, एक श्रद्धालु की मौत और 14 घायल

Tehri Accident: 2 जुलाई, 2025 को उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बुलंदशहर से गंगोत्री धाम जा रहा एक ट्रक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई की ओर लटक गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tehri Accident
Courtesy: Social Media

Tehri Accident: 2 जुलाई, 2025 को उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. बुलंदशहर से गंगोत्री धाम जा रहा एक ट्रक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई की ओर लटक गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, यह हादसा टिहरी से नरेंद्रनगर मार्ग पर हुआ. ट्रक, जो बुलंदशहर से तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था, अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क पर पलट गया. हादसे के दौरान ट्रक खाई की ओर लटक गया, जिससे कई लोग इसके नीचे दब गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक में सवार कुछ यात्री और आसपास मौजूद लोग इस हादसे का शिकार हुए.

उत्तराखंड के टिहरी में भीषण सड़क हादसा

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. ट्रक को सीधा करने और दबे हुए लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने में जुटी हैं, और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.   

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या कितनों की जान गई है. पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है. हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तौर पर बारिश के कारण सड़क की खराब स्थिति और ट्रक का अनियंत्रित होना हादसे का कारण माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस हादसे ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. कई यूजर्स ने उत्तराखंड पुलिस और रेस्क्यू टीमों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन काबिल-ए-तारीफ है. भगवान सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें.' वहीं, कुछ यूजर्स ने सड़क सुरक्षा और पहाड़ी मार्गों की स्थिति पर सवाल उठाए. दूसरे ने लिखा, 'हर साल मानसून में ऐसे हादसे होते हैं. सरकार को सड़कों की स्थिति सुधारने और ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए.'